सस्ते Realme 12 5G फोन में आईफोन वाली खूबी देगी कंपनी, डायनामिक बटन हुआ टीज

Join Us icon
realme-12-5g-dynamic-button-teaser-specifications-details
Highlights

  • Realme 12 5G में डायनामिक बटन होने की पुष्टि हुई है।
  • यह फोन पर कुछ फीचर्स को एक्टिवेट करने में मदद करेगा।
  • यह Apple के iPhone एक्शन बटन की तरह माना जा रहा है।

रियलमी भारतीय बाजार में अपने दो नए 5G स्मार्टफोन 6 मार्च को लॉन्च करने वाला है। इन्हें 12 सीरीज में Realme 12 और Realme 12+ नाम से पेश किया जाएगा। ब्रांड द्वारा सामने आए नए टीजर में सामान्य मॉडल रियलमी 12 में डायनामिक बटन होने की पुष्टि हुई है। यह इसलिए भी खास है क्योंकि इसकी तुलना आईफोन 15 सीरीज में मिलने वाले एक्शन बटन से की जा रही है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि फोन में इसकी मदद से क्या नयापन मिलेगा।

Realme 12 5G डायनेमिक बटन

  • रियलमी इस नए फीचर को स्मार्टफोन में डायनामिक बटन के रूप में पेश कर रहा है। यह मोबाइल के कार्नर पर वॉल्यूम बटन के नीचे स्थित है।
  • टीजर इमेज से पता चलता है कि डायनामिक बटन फोन पर कुछ फीचर्स को एक्टिवेट करने में मदद करेगा। जिसमें साइलेंट मोड, फ्लाइट मोड, कैमरा, फ्लैशलाइट, डू-नॉट-डिस्टर्ब जैसी कई सुविधाएं शामिल हो सकती हैं।
  • डायनामिक बटन वास्तव में कैसे काम करेगा इसकी जानकारी अभी तक नहीं दी गई है, लेकिन अगर यह iPhone के एक्शन बटन की तरह है तो आप इसे किसी एक एक्शन के लिए कस्टमाइज कर पाएंगे।
  • बता दें कि यह नया डायनामिक बटन फिलहाल केवल Realme 12 5G में मिलने की उम्मीद है।
  • स्मार्टफोन को फ्लैट कार्नर के साथ लाइट पर्पल कलर और गोलाकार कैमरा मॉड्यूल में देखा गया है।

Realme 12 5G Dynamic Button

Realme 12+ 5G के स्पेसिफिकेशंस

Realme 12+ 5G पहले ही मलेशिया और इंडोनेशिया में एंट्री कर चुका है उम्मीद है की यह समान स्पेसिफिकेशंस के साथ इंडिया में आ सकता है। इसलिए आगे आप इसकी डिटेल देख सकते हैं।

  • डिस्प्ले: Realme 12+ 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.7-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है।
  • प्रोसेसर: स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट की पेशकश की गई है। इसमें ग्राफिक्स के लिए ARM माली-G68 MC4 जीपीयू लगाया गया है।
  • स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में फोन को 8GB रैम + 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है।
  • बैटरी: Realme 12+ 5G में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
  • कैमरा: Realme 12+ 5G में ट्रिपल रियर कैमरा है। जिसमें Sony LYT-600 सेंसर, OIS, LED फ्लैश के साथ 50MP का प्राइमरी, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा लेंस है। वहीं, सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
  • सॉफ्टवेयर: Realme 12+ स्मार्टफोन Realme UI 5 के साथ Android 14 पर काम करता है।



Best Competitors

See All Competitors

realme 12 Plus Price, Launch Date
Expected Price: Rs. 26,090
Release Date: 06-Mar-2024 (Expected)
Variant: 12 GB RAM / 256 GB internal storage
Phone Status: Upcoming Phone

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here