सबसे सस्ता flip phone, जानें कीमत और कहां से खरीदें

Join Us icon
Motorola Razr 40

यदि आप लेटेस्ट फ्लिप फोन (flip phone) खरीदना चाहते हैं, तो फिर इस समय भारतीय बाजार में मोटोरोला रेजर 40 5जी (Motorola razr 40 5G) सबसे सस्ता फ्लिप फोन है। इसकी कीमत टेक्नो के TECNO Phantom V Flip 5G (54,999 रुपये) से फिलहाल कम है। Motorola razr 40 5G में आपको 6.9-इंच FHD+ pOLED प्राइमरी डिस्प्ले, 8GB रैम, 256GB स्टोरेज, 1.5-इंच pOLED कवर डिस्प्ले और 64MP OIS प्राइमरी कैमरा और 32MP फ्रंट कैमरा मिलता है। आइए जान लेते हैं, इस सस्ते फ्लिप फोन की खूबियां…

Motorola razr 40 5G की कीमत

sabse sasta flip phone

सबसे सस्ता फ्लिप फोन Motorola razr 40 की कीमत अमेजन पर इस समय 43,999 रुपये है। हालांकि यह डील सीमित समय के लिए है। जानते हैं अलग-अलग फ्लेटफॉर्म पर इसकी कीमत क्या है?

ई-कॉर्मस  प्लेटफॉर्म कीमत
अमेजन 43,999 रुपये (8GB+256GB)
फ्लिपकार्ट 68,501 रुपये (8GB+256GB)

Motorola razr 40 5G कहां से खरीदें

Motorola razr 40 5G फोन को आप प्रमुख ई-कॉमर्स साइट Amazon, flipkart के खरीद सकते हैं। अमेजन पर अभी 56 प्रतिशत की छूट के साथ यह फोन 43,999 रुपये में उपलब्ध है। इसके साथ बैंक ऑफर्स भी मौजूद हैं।

Motorola Razr 40 स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले: Motorola Razr 40 में 6.9-इंच FHD+ 10-बिट एलटीपीओ pOLED प्राइमरी डिस्प्ले है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट, 22:9 आस्पेक्ट रेशियो, 1400 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आता है।
कवर डिस्प्ले: Motorola Razr 40 फ्लिप फोन में 1.5-इंच OLED कवर डिस्प्ले है, जो 1000 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है।
प्रोसेसर: मोटोरोला रेजर 40 फ्लिप फोन में कंपने ने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर दिया है, जो एड्रिनो जीपीयू से लैस है।
रैम और स्टोरेज: इस फ्लिप फोन को सिंगल वैरियंट 8GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।
ओएस: यह फ्लिप फोन MyUX स्किन पर आधारित एंड्रॉयड 13 ओएस पर रन करता है।
कैमरा: मोटो रेजर 40 फ्लिप फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा OIS और लेजर ऑटोफोक्स से लैस है। इसके अलावा, इसमें 13MP अल्ट्रावाइड लेंस 120-डिग्री एफओवी के साथ आता है। वहीं, फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा भी दिया गया है।
बैटरी: मोटो के इस सस्ते फ्लिप फोन में 4,200mAh की बैटरी और 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। इसके साथ फोन 5W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
अन्य फीचर: फोन में ड्यूल स्टीरीयो स्पीकर, कोर्निंग गोरिल्ली ग्लास विक्टस, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर और आईपी52 रेटिंग है।

सवाल-जवाब

सबसे सस्ता flip phone कौन-सा है?

इस समय भारतीय बाजार में लेटेस्ट फ्लिप फोन की बात करें, तो डील प्राइस के हिसाब से Motorola Razr 40 सबसे सस्ता फोन है, लेकिन लॉन्च प्राइस के लिहाज से देखें तो TECNO Phantom V Flip 5G को सबसे कम 54,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।

Motorola Razr 40 की कीमत क्या है?

इस समय Motorola Razr 40 की कीमत अमेजन पर 43,999 रुपये है।

Motorola Razr 40 में कौन-सा प्रोसेसर दिया गया है?

कंपनी ने मोटोरोला रेजर 40 फ्लिप में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here