अंबानी का दिवाली तोहफा, लॉन्च किया सिर्फ 2,599 रुपये वाला JioPhone Prima

Join Us icon
Highlights

  • डिवाइस में 1,800mAh की दमदार बैटरी है।
  • यह फीचर फोन 23 भाषाओं को सपोर्ट करता है।
  • फोन रिटेल स्टोर्स के अलावा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी मिलेगा।

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने काई-ओएस पर आधारित 4जी कीपैड स्मार्टफोन ‘जियोफोन प्राइमा’ को ऑफिशियल तौर पर लॉन्च कर दिया है। यह एक किफायती और एडवांस फीचर फोन है, जिसे कंपनी ने सिर्फ 2,599 रूपये में बाजार में उतारा है। इस फोन की खासियत है कि इसमें यूजर्स को यूट्यूब, फेसबुक, व्हाट्सएप, गूगल वॉयस असिस्टेंट जैसी तमाम सुविधाएं का लाभ मिलेगा। आइए आगे आपको जियोफोन प्राइमा के बारे में फुल डिटेल जानकारी देते हैं।

JioPhone Prima 4G प्राइस और सेल डिटेल

कंपनी ने इस फोन को कुछ दिन पहले IMC 2023 (इंडियन मोबाइल कांग्रेस) इवेंट में प्रदर्शित किया था। वहीं, अब डिवाइस 2,599 रुपये में ऑफिशियल तौर पर ला दिया गया है। इसके अलावा फोन को रिटेल स्टोर्स के अलावा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे रिलायंस डिजिटल.इन, जियोमार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स और अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुका है।

JioPhone Prima की स्पेसिफिकेशन्स

अगर देखा जाए तो जियो ने अपने नए कीपैड स्मार्टफोन के लुक और डिजाइन पर काफी काम किया है। जियोफोन प्राइमा का डिजाइन अब काफी बोल्ड और प्रीमियम लगता है। साथ ही इसमें 2.4 इंच की डिसप्ले स्क्रीन शानदार रिजल्ट देती है। यह स्मार्टफोन 1800mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है।

इस फोन की स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाने की सुविधा भी मिलती है। वहीं, फोन में 512एमबी की रैम ऑफर की जा रही है। इतना ही नहीं, वीडियो कॉलिंग और फोटोग्राफी के लिए मोबाइल के दोनों तरफ डिजिटल कैमरे दिए गए हैं।

मोबाइल के पिछले हिस्से में फ्लैश लाइट मिलती है। साथ ही स्मार्टफोन जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सावन जैसी प्रीमियम डिजिटल सर्विस से लैस है। जियो-पे के जरिए यूपीआई भुगतान भी किया जा सकता है।

जियो प्राइमा 23 भाषाओं का सपोर्ट करता है यानी 23 भाषाओं में काम कर सकता है। कंपनी का मानना है कि जियोफोन प्राइमा केवल एक मोबाइल नहीं, एक स्टाइल है। यह उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो किफायती दामों पर 4जी की ताकत से लैस, सोशल प्लेटफॉर्म्स से जुड़ा हुआ और एक शक्तिशाली मोबाइल चाहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here