Mediatek Dimensity 7050 चिपसेट के साथ आएगा Lava Agni 2 5G, मई में कर सकता है एंट्री

Join Us icon
8GB RAM Phone Lava Agni 2 5G launch in india soon specifications leaked
Highlights

  • Lava Agni 2 5G को जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।
  • Lava Agni 2 5G के साथ मीडियाटेक Dimensity सीरीज का प्रोसेसर मिलेगा।
  • फोन में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज देखने को मिल सकती है।

Lava Agni 2 5G के लॉन्च को लेकर काफी समय से जानकारी सामने आ रही है। वहीं, हाल ही में कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी लॉन्चिंग के संकेत दिए थे। अब कंफर्म हो गया है कि इस अपकमिंग 5G फोन के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी सीरीज का प्रोसेसर मिलने वाला। आइए आगे आपको इस प्रोसेसर के बारे में और फोन के बारे में जानकारी देते हैं।

शक्तिशाली है मीडियाटेक डाइमेंसिटी सीरीज का नया प्रोसेसर

मीडियाटेक के मुताबिक Lava Agni 2 5G को MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा।
वहीं, कंपनी के अनुसार मीडियाटेक हाइपरइंजन गेमिंग एन्हांसमेंट के साथ गेमर्स के लिए बनाया गया है। इससे हाई-रेजोल्यूशन वाली तस्वीरें ली जा सकेंगी और स्ट्रीमर्स के लिए शक्तिशाली मिराविजन 4के एचडीआर वीडियो प्रोसेसिंग में मदद मिलेगी।

MediaTek Dimensity 7050 की ताकत

  • मीडियाटेक हाइपर इंजन: नए MediaTek Dimensity 7050 इंटीग्रेटेड 5G HSR मोड से लैस है। इसका मतलब ये हुआ के जब आप कुछ सर्च करेंगे तो बार-बार इंटरेनेट रुकेगा या अटकर नहीं चलेगा।
  • फास्ट स्पीड मिलेगी: SoC को एक Arm Mali-G68 ग्राफिक्स इंजन और octa-core CPU, 2.6GHz तक दो Arm Cortex-A78 प्रोसेस से लैस किया गया है। इससे ऐप्स और गेमिंग का एक्सपीरिएंस बेहतर होगा।
  • 200MP फोटोज और 4K HDR वीडियो: Dimensity 7050 अपने यूजर्स को 200MP मेन कैमरा और नॉयज रीडक्शन जैसी सुविधाएं भी देगा। इसमें 4K HDR वीडियो कैप्चर इंजन भी मिलेगी।
  • डिसप्ले होगा शानदार: इस चिपसेट के साथ फुल HD+ डिसप्ले मिलेगा जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।
  • Wi-Fi 6: ये चिपसेट, 2×2 MIMO सपोर्ट के साथ Wi-Fi 6 ले आएगा। यानी आपका इंटरनेट कनेक्शन ज्यादा फास्ट होगा। इसके अलावा Bluetooth 5 और GNSS जैसी अन्य कनेक्टिविटी सुविधाएं भी होंगी।

Lava Agni 2 5G की लॉन्च डेट?

Lava Agni 2 5G फोन को लेकर कंपनी ने अभी कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। लेकिन, खबरों का मानें तो फोन को इस माह यानी मई में इंडियन टेक मार्केट में लाया जा सकता है।

Lava Agni 2 5G की स्पेसिफिकेशन्स (लीक्स)

  • Lava Agni 2 5G फोन में 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले देखने को मिल सकती है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी।
  • वहीं फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेंसर दिया जा सकता है जो ओआईएस फीचर से लैस होगा।
  • इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह लावा मोबाइल 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा से लैस हो सकता है।
  • इस फोन को 6जीबी रैम व 8जीबी रैम (वचुर्अल रैम टेक्नोलॉजी) के साथ पेश किया जा सकता है।
  • वहीं, पावर बैकअप के लिए इस फोन में 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी दी जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here