चलती गाड़ी में फट गया ड्राइवर का फोन, संतुलन बिगड़ा और हुआ बड़ा हादसा!

Join Us icon

मोबाइल ब्लास्ट और फोन बैटरी फटने कई मामले सामने आते हैं। इनमें कुछ स्मार्टफोन यूजर बच जाते हैं तो कुछ गंभीर हादसे का शिकार हो जाते है। ऐसा ही एक मामला अब तेलंगाना के वारंगल इलाके से सामने आया है जहां ट्रैक्टर चला रहे एक व्यक्ति का मोबाइल फोन फट गया। इस ब्लास्ट से ड्राइवर का बैलेंस बिगड़ गया तथा ट्रैक्टर सड़क पर ही पलट गया। इस बड़ी दुर्घटना की विस्तृत जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

बात करते वक्त हुआ फोन ब्लास्ट

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह हादसा तेलंगाना, वारंगल, साध्या थांडा निवासी गगुलोथु रवि के साथ हुआ है। यह घटना कल यानी 14 जून 2023 की बताई जा रही है जो जिले के पर्वतगिरी मंडल हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक रवि ट्रैक्टर चला रहा था और उसे मरम्मत के लिए शहर ले जा रहा था। इसी बीच उसके फोन पर कॉल आई तथा रवि ने फोन पर बात करना शुरू कर दिया।

प्रतीकात्मक फोटो

​बताया जा रहा है कि वह ट्रैक्टर चलाते हुए ही फोन पर बात करने लगा और कुछ ही देर में अचानक से मोबाइल उसके हाथ में ही फट गया। एकदम से हुए इस ब्लास्ट से रवि घबरा गया। वह अपने वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा​ जिसके बाद ट्रैक्टर पलट गया। एक्सीडेंट होने से रवि को कई चोटें आ गई और शरीर से खून बहने लगा।

हादसे के वक्त वहां पर मौजूद राहगीरों ने गगुलोथु रवि की मदद की और उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल यह व्यक्ति खतरे से बाहर है लेकिन शरीर पर कई गंभीर चोटें हैं। यह साफ तो नहीं हो पाया है कि रवि किस कंपनी का कौन-सा फोन मॉडल यूज़ कर रहा था, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार रवि ने बताया है कि फोन पर बात करने वक्त मोबाइल अचानक से बेहद गर्म हो गया और फिर उसमें ब्लास्ट हो गया।

फोन फटने के कारण

वैसे तो मोबाइल ब्लास्ट होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं लेकिन सबसे ज्यादा मामलों में फोन की बैटरी ही इसकी दोषी पाई गई है। बहुत बार फोन में ही फॉल्ट होता है लेकिन कई बार उपभोक्ता की गलती और फोन यूज़ करने का तरीका भी हादसे का कारण बन जाता है। 91मोबाइल्स अपने पाठकों को सलाह देना चाहता है कि कभी भी फोन की बैटरी या उसकी हीटिंग प्रॉब्लम को नज़रअंदाज ना करें।

mobile phone tips use in summer in hindi

फोन चार्ज करने के लिए कंपनी की ऑरिजनल यूएसबी केबल और चार्जर का ही इस्तेमाल करें। फोन बैटरी रातभर चार्जिंग पर लगाकर न छोड़ें, उसे ओवर चार्ज न करें यह विस्फोट का खतरा बढ़ाती है। फोन चलाने के लिए कुछ जरूरी टिप्स हैं जिन्हें आपको जरूर अपनाना चाहिए, इन्हें पढ़ने के लिए (यहां क्लिक करें)। इन तरीकों को अपनाकर मोबाइल ब्लास्ट जैसी चीजों से बचा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here