iPhone 15 लॉन्च के बाद ये 4 iPhones हुए डिस्कंटीन्यू, जानें डिटेल

हालांकि, अभी भी आप iPhones को थर्ड पार्टी आउटलेट्स और वेबसाइटों से खरीद सकते हैं।

Join Us icon
Highlights

  • अब Apple की वेबसाइट पर पुराने आईफोन मॉडल्स की सेल नहीं होगी।
  • हालांकि थर्ड पार्टी वेबसाइट पर फिलहाल सेल के लिए उपलब्ध हैं।
  • iPhone 14 Pro को इस साल iPhone 15 Pro ने रिप्लेस किया है।

कल अमेरिका के कूपरटीनो में एप्पल द्वारा आयोजित इवेंट के दौरान कंपनी हे iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro, और iPhone 15 Pro Max को लॉन्च कर दिया है। वहीं, इन हैंडसेट्स के लॉन्च के तुरंत बाद कंपनी ने इंडिया में अपने 4 आईफोन मॉडल्स को डिस्कंटीन्यू करने का ऐलान भी कर दिया है जिसमें आईफोन 14 प्रो और 14 प्रो मेैक्स जैसे बड़ें नाम शामल हैं। आइए आगे जानते हैं डिस्कन्टिन्यू हुए इन आईफोन्स के बारे में फुल डिटेल…

ये iPhone हुए बंद

Amazon और Flipkart पर स्टॉक खत्म होने तक इन आईफोन्स को खरीदा जा सकता है।

  • iPhone 14 Pro Max: पिछले साल आई iPhone 14 सीरीज के टॉप एंड मॉडल्स को अब डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है। अगर बात करें  iPhone 14 Pro Max की कीमत की तो इसके 128GB मॉडल की कीमत Rs 1,39,900, 256GB मॉडल की कीमत Rs 1,49,900, 512GB की कीमत Rs 1,69,900 और 1TB मॉडल का प्राइस Rs 1,89,900 है।
  • iPhone 14 Pro: Pro Max मॉडल के अलावा कंपनी ने iPhone 14 Pro को भी डिस्कंटीन्यू कर दिया है। इसके 128GB मॉडल की सेल Rs 1,29,900, 256GB मॉडल की सेल Rs 1,39,900, 512GB मॉडल की सेल Rs 1,59,900 और 1TB मॉडल की सेल Rs 1,79,900 में हो रही थी।
  • iPhone 13 mini: इसके अलावा iPhone 13 mini को भी डिस्कंटीन्यू कर दिया है। डिवाइस के 128GB मॉडल की सेल Rs 64,900, 256GB मॉडल की कीमत Rs 74,900, 512GB मॉडल का प्राइस Rs 94,900 है।
  • iPhone 12: इसके अलावा कंपनी ने अपने पुराने फोन आईफोन 12 को भी डिस्कंटीन्यू कर दिया है। वहीं, डिवाइस के 64GB मॉडल की सेल Rs 59,900, 128GB मॉडल की कीमत Rs 64,900 और 256GB मॉडल का प्राइस Rs 74,900 है।

अभी भी सेल हो रहे ये पुराने आईफोन्स

इसके अलावा अभी कंपनी की साइट पर iPhone 13 (शुरुआती कीमत Rs 59,900), iPhone 14 (शुरुआती कीमत Rs 69,900), iPhone 14 Plus (शुरुआती कीमत Rs 79,900), iPhone SE 2022 (शुरुआती कीमत Rs 49,900) और iPhone 15 series (शुरुआती कीमत Rs 79,900) सेल किया जा रहा है। इसके अलावा इन फोन्स को थर्ड पार्टी साइट पर और भी सस्ते में खरीदा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here