Vivo S16 Series के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले आए सामने, डिटेल में जानें सबकुछ

Vivo S16 सीरीज के तीनों स्मार्टफ़ोन के डिज़ाइन रेंडर सामने आ गए हैं। यहां हम आपको Vivo S16 सीरीज के डिजाइन रेंडर, फीचर्स और दूसरे डिटेल्स के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं।

Join Us icon
vivo s16 pro
Highlights

  • Vivo S16 सीरीज के स्मार्टफ़ोन चीन में 22 दिसंबर को लॉन्च होंगे।
  • वीवो इस सीरीज के तीन स्मार्टफोन – Vivo S16, Vivo S16 Pro और Vivo S16e लॉन्च होंगे।
  • Vivo S16 Pro स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8200 SoC दिया जाएगा।

Vivo ने कंफर्म किया है कि वह चीन में अपनी प्रीमियम मिड रेंज स्मार्टफोन S16 सीरीज को लॉन्च करेगा। वीवो इस सीरीज के तीन स्मार्टफोन – Vivo S16, Vivo S16 Pro और Vivo S16e लॉन्च करेगा। Vivo ने अपकमिंग S-सीरीज के स्मार्टफोन का डिजाइन टीज किया है। हालांकि कंपनी ने अपने तीनों स्मार्टफ़ोन की स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स की जानकारी शेयर नहीं की है। हम वीवो के अपकमिंग स्मार्टफ़ोन के बारे में डिटेल्स का इंतज़ार कर रहे हैं। अब Vivo S16 सीरीज के अपकमिंग स्मार्टफ़ोन के डिज़ाइन रेंडर सामने आए हैं। टिपस्टर इशान अग्रवाल ने वीवो के अपकमिंग स्मार्टफ़ोन के लॉन्च से पहले इनकी मुख्य बातें और स्पेसिफिकेशन्स शेयर किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने माय स्मार्ट प्राइस के साथ अपकमिंग Vivo S16 सीरीज के स्मार्टफोन के डिज़ाइन रेंडर भी शेयर किए हैं।

Vivo S16 Series: डिजाइन

Vivo S16 सीरीज चीन में पिछले साल लॉन्च Vivo S15 सीरीज का सक्सेसर है। वीवो के ये स्मार्टफोन अन्य देशों में अलग नाम के साथ लॉन्च होते हैं। वीवो भारत में इस स्मार्टफोन सीरीज को V-सीरीज के तहत लॉन्च करता है। वीवो ने फिलहाल इन्हें लेकर कुछ कंफर्म जानकारी शेयर नहीं की है। इशान अग्रवाल ने जो जानकारी शेयर की है उनके मुताबिक, सिर्फ Vivo S16e स्मार्टफोन ही फ्लैट डिस्प्ले के साथ आएगा और Vivo S16 और Vivo S16 Pro कर्व डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा।

Vivo S16e स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें फ्लैट डिस्प्ले दी जाएगी, जिसके चारों ओर थिन बैजल दिया जाएगा। इसके साथ ही फ़ोन में सेल्फ़ी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट दिया गया है। वीवो के तीनों फ़ोन में सेल्फ़ी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट दिया जाएगा।

vivo s16e

Vivo S16e स्मार्टफोन में फ्लैट फ्रेम डिजाइन दिया गया है। इसके साथ ही इस सीरीज के अन्य दो स्मार्टफोन के मुकाबले वीवो एस16ई का बैक पैनल फ्लैट है। इसके साथ ही इस फोन के दाएं ओर पॉवर बटन और वॉल्यूम बटन दिए गए हैं। फ़ोन के रियर पैनल में रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फ़ोन में सर्कूलर LED लाइट और कैमरा मॉड्यूल दिया गया है।

इशान अग्रवाल के डिजाइन रेंडर Vivo S16 सीरीज के कलर ऑप्शन भी सामने आए हैं। Vivo S16e स्मार्टफोन को लेवेंडर/पर्पल, स्यान ग्रीन और ब्लैक दिया गया है। Vivo S16 और Vivo S16 Pro को ग्रीन और ब्लैक कलर दिया गया है। वहीं Vivo S16 का गोल्ड कलर ऑप्शन को ग्रेडिएंट फ़िनिश के साथ पेश किया गया है।

Vivo S16 Series: स्पेसिफिकेशन्स

इशान अग्रवाल ने Vivo S16 Pro स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स शेयर किए हैं। टिपस्टर के मुताबिक, यह फोन MediaTek Dimensity 8200 SoC के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही फोन को 12GB तक का LPDDR5 RAM और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज दिया जाएगा। इस फोन में 4600mAh बैटरी और 66W फ़ास्ट चार्जिंग दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : 13GB रैम, 5 कैमरे वाला Oppo F21s Pro 5G पर मिल रही ज़बरदस्त डील, जानें क्या है ऑफर

इस फोन में 6.78-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन की डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है और Full HD+ रेजलूशन होगा। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा। प्राइमरी कैमरा के साथ 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। वीवो के इस पोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा। Vivo S16 series के स्मार्टफोन चीन में 22 दिसंबर को लॉन्च होना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here