50MP कैमरे वाले Redmi Note 12 4G और Redmi 12 4G हुआ सस्ता, जानें नया प्राइस

Join Us icon
Redmi Note 12 4G Review in hindi

शाओमी ने पिछले साल लॉन्च किए गए Redmi Note 12 4G और Redmi 12 4G की कीमतों में भारी कटौती की है। यानी अब इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को सस्ती कीमत में खरीदा जा सकता है। अगर आप एक नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह इन फोन को लेने का सबसे बेस्ट टाइम होगा। इसके अलावा अगर बात करें दोनों ही फोन की तो यह नई कीमतों के साथ बिक्री के लिए कंपनी की ऑफिशियल साइट और ई-कॉमर्स साइट पर उपलब्ध हैं। आइए आगे दोनों फोन्स के स्पेसिफिकेशन और नई कीमत की जानकारी देते हैं।

Redmi Note 12 4G और Redmi 12 4G की नई कीमत

Redmi Note 12 4G के 6GB/128GB वाले इस मॉडल की कीमत फिलहाल 12,999 रुपये है जबकि पहले ये 13,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध था। यानी इसकी कीमत में 1000 रुपये की कमी आई है। इसके अलावा 6GB रैम और 64GB स्टोरेज ₹10,999 में खरीदा जा सकता है।

Redmi Note 12 4G price cut in india ahead of note 13 series launch

इसके अलावा Redmi 12 4G के 6GB/128GB वाले इस मॉडल की कीमत 10,499 रुपये है। वहीं, पहले यह 10,999 रुपये में उपलब्ध था। इसके अलावा 4GB और 64GB स्टोरेज मॉडल को ₹9,499 में खरीद सकते हैं। आइए आगे आपको इन दोनों फोन्स की पूरी स्पेसिफिकेशन बताते हैं।

Redmi Note 12 4G के स्पेसिफिकेशंस

  • डिसप्ले: Redmi Note 12 4G में 6.67 इंच का एमोलेड पैनल दिया गया है। जिस पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 1200निट्स ब्राइटनेस और 394पीपीआई सपोर्ट मिल जाता है।
  • प्रोसेसर: Redmi Note 12 4G 6नैनोमीटर प्रक्रिया पर बेस्ड क्वाॅलकाॅम स्नैपड्रैगन 685 आक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करता है।
  • स्टोरेज: इस रेडमी फोन में 5जीबी वर्चुअल रैम तकनीक है। जिससे फोन 6जीबी फिजिकल रैम में एक्स्ट्रा 5जीबी रैम जोड़कर 11जीबी रैम की ताकत दे सकता है।
  • कैमरा: फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा लगाया गया है। जिसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल फ्रंट लेंस है।
  • बैटरी: पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000एमएएच बैटरी और 33वॉट फास्ट चार्जिंग मिल जाती है।
  • अन्य फीचर्स: Redmi Note 12 4G डुअल सिम 4जी एलटीई, वाईफाई, ब्लूटूथ, 3.5एमएम जैक जैसे कई फीचर्स प्रदान करता है।
  • ओएस: यह मोबाइल एंड्राइड 13 आधारित मीयूआई 14 पर काम करता है।

Redmi 12 4G की स्पेसिफिकेशन्स

  • डिसप्ले : रेडमी 12 4जी फोन 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.79 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल एलसीडी स्क्रीन पर लॉन्च हुआ है। यह डिसप्ले 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट सपोर्ट करती है तथा इसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्ट किया गया है।
  • प्रोसेसर : यह फोन एंडरॉयड 13 आधारित मीयूआई 14 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 12नैनोमीटर फैब्रिकेशन पर बना मीडियाटेक हीलियो जी88 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है।
  • मैमोरी : Redmi 12 4G को कंपनी ने 6जीबी वचुर्अल रैम तकनीक से लैस कर बाजार में उतारा है। यह टेक्नोलॉजी फोन की इंटरनल 6जीबी रैम के साथ मिलकर उसे 12जीबी तक बढ़ा देती है। वहीं फोन में 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे मैमोरी कार्ड के जरिये 1टीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है।
  • कैमरा : फोटोग्राफी के लिए रेडमी 12 4जी फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
  • बैटरी : पावर बैकअप के लिए रेडमी 12 4जी फोन को 5,000एमएएच बैटरी से लैस कर मार्केट में उतारा गया है। कंपनी के दावेनुसार फुल चार्ज में यह फोन 27 दिन का स्टैंडबॉय टाईम दे सकता है। वहीं बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इसे 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।
  • कनेक्टिविटी व फीचर्स : रेडमी 12 4जी में आपको डुअल बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5एमएम जैक मिल जाता है। यह फोन आईआर ब्लास्टर भी सपोर्ट करता है। कंपनी ने इसे आईपी53 रेटिंग के साथ पेश किया है। वहीं साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here