3 Vivo Smartphones पर जारी हुआ प्राइस कट, सभी का रेट हुआ 10 हजार से कम

Join Us icon

Cheap Vivo Smartphone यानी कोई सस्ता वीवो फोन खरीदना चाह रहे हैं तो आपको लिए सही वक्त आ चुका है। कंपनी ने एक साथ तीन स्मार्टफोंस की कीमत में कटौती कर दी है तथा इन सभी मोबाइल्स का रेट घटाकर 10,000 रुपये से भी कम कर दिया है। ब्रांड की ओर से Vivo Y16, Vivo Y02T और Vivo Y02 पर प्राइस कट किया गया है जिसके बाद इन्हें सिर्फ 6,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा।

ये वीवो फोन हुए सस्ते

Vivo Y02

3GB RAM + 32GB Storage

  • पुराना प्राइस – ₹7,999
  • नया रेट – ₹6,999
  • स्क्रीन : वीवो वाई02 में 1600 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.51 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है तथा यह स्मार्टफोन 2.5डी यूनिबॉडी डिजाईन पर लॉन्च हुआ है। फोन की स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है जिसके तीन किनारे बेजल लेस हैं तथा चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है।

    प्रोसेसर : Vivo Y02 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 गो एडिशन पर लॉन्च हुआ है जो फनटच ओएस 12 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें मीडियाटेक हीलियो पी22 ऑक्टा-कोर चिपसेट ​दिया गया है।

    कैमरा : वीवो वाई02 स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

    बैटरी : पावर बैकअप के लिए इस मोबाइल फोन में 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। कंपनी के दावा है कि सिंगल चार्ज में यह स्मार्टफोन 18 घंटे की ऑनलाइन एचडी वीडियो स्ट्रीमिंग देने की ताकत रखता है।

    अन्य : Vivo Y02 रियल डुअल सिम फोन है जिसमें दो सिम कार्ड्स के साथ एक 1टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड भी लगाया जा सकता है। सिक्योरिटी के लिए जहां यह स्मार्टफोन फेस अनलॉक फीचर सपोर्ट करता है।

    9999 Vivo Y02t price in india sale start in offline retail stores specifications revealed

    Vivo Y02T

    4GB RAM + 64GB Storage

  • पुराना प्राइस – ₹8,499
  • नया रेट – ₹7,499
  • डिस्प्ले : यह स्मार्टफोन 2.5डी यूनिबॉडी डिजाईन पर बना है जिसमें 1600 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.51 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। इसमें ‘यू’ शेप वाली वॉटरड्रॉप नॉच है तथा स्क्रीन पर आईपीएस एलसीडी पैनल पर इस्तेमाल किया गया है।

    प्रोसेसर : वाई02टी एंड्रॉयड 13 आधारित कलरओएस 13 पर लॉन्च हुआ है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक हीलियो पी35 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। यह मोबाइल 4जीबी वचुर्अल रैम सपोर्ट करता है जिससे फोन 8जीबी रैम पर परफॉर्म कर सकता है।

    कैमरा : Vivo Y02T स्मार्टफोन सिंगल कैमरा और सिंगल सेल्फी सेंसर सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर जहां एलईडी फ्लैश से लैस एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल सेंसर मौजूद है वहीं फ्रंट पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल लेंस दिया गया है।

    बैटरी : पावर बैकअप के लिए इस वीवो फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करती है।

    अन्य : वीवो वाई02टी में डुअल सिम के साथ ही ओटीजी और 3.5एमएम जैक जैसे विकल्प भी मिलते हैं।

    vivo mobile vivo y16 india launch price features sale details

    Vivo Y16

    4GB RAM + 128GB Storage

  • पुराना प्राइस – ₹10,999
  • नया रेट – ₹9,999
  • 4GB RAM + 64GB Storage

  • पुराना प्राइस – ₹9,999
  • नया रेट – ₹8,999
  • स्क्रीन : वीवो वाई16 4जी को कंपनी की ओर से 6.51 इंच की एचडी+ डिस्प्ले पर पेश किया गया है। यह एक वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले है जिसमें तीन किनारे तो बेजल लेस है लेकिन नीचे चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है।

    प्रोसेसिंग : Vivo Y16 4G एंडरॉयड 12 पर लॉन्च हुआ है जो फनटच ओएस 12 के साथ मिलकर काम करता है। आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ इस मोबाइल फोन में मीडियाटेक हीलियो पी35 चिपसेट मौजूद है। यह फोन Virtual RAM भी सपोर्ट करता है।

    कैमरा : फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

    बैटरी : पावर बैकअप के लिए वीवो वाई16 4जी 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है जो 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ काम करती है।

    अन्य : Vivo Y16 4G एलटीई सपोर्ट करता है। यह डुअल सिम फोन बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है जिसके साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here