Vivo V30e हो सकता है वी30 सीरीज का नया फोन, ईईसी और कैमरा एफवी-5 सर्टिफिकेशन पर हुई लिस्टिंग

Join Us icon
alleged-vivo-v30e-eec-camera-fv-5-certification
Highlights

  • V30 सीरीज में Vivo V30e भी पेश हो सकता है।
  • यह मॉडल नंबर V2339 के साथ देखा गया है।
  • इसमें 64MP का प्राइमरी लेंस मिल सकता है।

वीवो ने ग्लोबल मार्केट में अपनी V30 सीरीज लॉन्च कर दी है। यह भारत में 7 मार्च को आ रही है। इसमें कंपनी Vivo V30e भी पेश कर सकती है। बता दें कि एक नया डिवाइस EEC और कैमरा FV-5 सर्टिफिकेशन पर देखा गया है। जो संभव तौर पर V30e माना जा रहा है। मोबाइल का मॉडल नंबर V2339 है तथा लिस्टिंग में फास्ट चार्जिंग डिटेल्स और कुछ कैमरा स्पेसिफिकेशंस भी सामने आए हैं। तो चलिए आगे इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Vivo V30e EEC और कैमरा FV-5 लिस्टिंग

  • सामने आई जानकारी के अनुसार Vivo का नया स्मार्टफोन मॉडल नंबर V2339 के साथ EEC और कैमरा FV-5 डेटाबेस पर लिस्टेड है। ये मॉडल नंबर Vivo V30e से जुड़ा माना जा रहा है।
  • फोन FV-5 लिस्टिंग के अनुसार f/1.79 अपर्चर साइज वाले कैमरा लेंस के साथ लॉन्च हो सकता है।
  • मोबाइल में 64MP का प्राइमरी लेंस मिल सकता है जो Vivo V29e में भी इस्तेमाल किया गया था।
  • यह भी बताया गया है कि रियर कैमरा में EIS (इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन) का सपोर्ट होगा। हालांकि इसके अन्य स्पेसिफिकेशंस से जुड़ी ज्यादा जानकारी अभी आना बाकि है।

Vivo V29e के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: Vivo V29e में 6.78-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 93.3 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो वाला है।
  • प्रोसेसर: स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट के साथ पेश किया गया था।
  • रैम और स्टोरेज: फोन में आपको 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है।
  • कैमरा: कैमरा की बात करें तो V29e में 64MP OIS प्राइमरी कैमरा और 8MP अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर वाला बैक कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए आपको 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
  • बैटरी: Vivo V29e फोन में 44W फास्ट चार्जिंग के साथ दमदार 5,000mAh की बैटरी मिलती है।
  • सॉफ्टवेयर: यह डिवाइस Funtouch OS 13 पर आधारित एंड्रॉइड 13 के साथ लॉन्च हुआ था।
  • अन्य: अन्य फीचर्स की बात करें तो, यह स्मार्टफोन USB टाइप-सी, ब्लूटूथ 5.1, डुअल सिम सपोर्ट वाला है। इसमें आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।



Best Competitors

vivo V29 Pro Rs. 39,999
88%
vivo V29 Rs. 30,769
88%
vivo V30 Rs. 33,990
0%
vivo V27 Rs. 30,990
85%
See All Competitors

vivo V30 Pro Price, Launch Date
Expected Price: Rs. 47,550
Release Date: 07-Mar-2024 (Expected)
Variant: 12 GB RAM / 512 GB internal storage
Phone Status: Upcoming Phone

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here