Tech News in Hindi (टेक न्यूज़) https://www.91mobiles.com/hindi Mon, 04 Mar 2024 13:38:39 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.2 POCO X6 Neo इंडिया लॉन्च और प्राइस आया सामने, 15 हजार के बजट में आ सकता है यह 108MP Camera Phone https://www.91mobiles.com/hindi/poco-x6-neo-price-in-india-leaked-might-launch-in-india-in-march/ https://www.91mobiles.com/hindi/poco-x6-neo-price-in-india-leaked-might-launch-in-india-in-march/#respond Mon, 04 Mar 2024 13:38:39 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=132920 document.addEventListener('DOMContentLoaded', function () { let ezTocContainer = document.getElementById('ez-toc-container'); if (ezTocContainer) { ezTocContainer.parentNode.removeChild(ezTocContainer); } }); POCO कंपनी इंडिया में अपना नया मोबाइल फोन लाने के लिए तैयार है। POCO X6 Neo भारत में लॉन्च होने वाला है और यह जानकारी लीक में सामने आई है। ब्रांड की ओर से हालांकि अभी इस बारे कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है लेकिन गैजेट्स360 की रिपोर्ट में इस फोन की लॉन्च टाइमलाइन, […]]]> POCO कंपनी इंडिया में अपना नया मोबाइल फोन लाने के लिए तैयार है। POCO X6 Neo भारत में लॉन्च होने वाला है और यह जानकारी लीक में सामने आई है। ब्रांड की ओर से हालांकि अभी इस बारे कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है लेकिन गैजेट्स360 की रिपोर्ट में इस फोन की लॉन्च टाइमलाइन, प्राइस रेंज और रियल फोटोज़ सामने आ गई है।

Poco X6 Neo इंडिया लॉन्च टाइमलाइन

सामने आई रिपोर्ट में बताया गया है कि यह पोको मोबाइल अगले सप्ताह ही भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। लीक में हालांकि कोई तय लॉन्च डेट नहीं सामने नहीं आई है लेकिन ​उम्मीद है कि 11 मार्च से 15 मार्च के बीच Poco X6 Neo इंडिया में लॉन्च हो जाएगा। ब्रांड अनाउंसमेंट होते ही खबर को अपडेट करते हुए फिक्स लॉन्च डेट यहां बता दी जाएगी।

Poco X6 Neo इंडिया प्राइस (लीक)

लीक रिपोर्ट में इंडस्ट्री सोर्स के हवाले से बताया गया है कि पोको एक्स6 नियो इंडिया प्राइस 16 हजार रुपये से कम होगा। यानी फोन का रेट 15,499 रुपये हो सकता है। वहीं रिपोर्ट में इस बात का अंदाजा भी जताया गया है कि पोको अपने स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में एक से अधिक वेरिएंट्स में उतारेगी।

Poco X6 Neo स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

  • 6.67″ OLED 120Hz Display
  • MediaTek Dimensity 6080
  • 12GB RAM + 256GB Storage
  • 108MP Rear Camera
  • 16MP Front Camera
  • 33W 5,000mAh Battery

स्क्रीन : पोको एक्स6 नियो में 6.67 इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन दी जा सकती है। यह डिस्प्ले ओएलईडी पैनल पर बनी हो सकती है तथा इसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 2160हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट, 1920पीडब्ल्यूएम डिमिंग और 1000निट्स ब्राइटनेस जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं।

प्रोसेसिंग : Poco X6 Neo एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हो सकता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 आक्टाकोर प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है। वहीं फोन को 12जीबी रैम तथा 256जीबी स्टोरेज पर लॉन्च किया जा सकता है।

कैमरा : फोटोग्राफी के फोन में डुअल रियर कैमरा दिया जा सकता है। इसके बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मिलने की उम्मीद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मोबाइल फोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा के साथ लॉन्च हो सकता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए पोको एक्स6 नियो स्मार्टफोन में 5,000एमएएच बैटरी दी जा सकती है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलने की उम्मीद है।

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/poco-x6-neo-price-in-india-leaked-might-launch-in-india-in-march/feed/ 0
Infinix GT 20 Pro की प्रमुख डिटेल आई सामने, गीकबेंच सहित इन प्लेटफार्म पर हुआ लिस्ट https://www.91mobiles.com/hindi/infinix-gt-20-pro-geekbench-tuv-eec-wifi-certification-listings-details/ https://www.91mobiles.com/hindi/infinix-gt-20-pro-geekbench-tuv-eec-wifi-certification-listings-details/#respond Mon, 04 Mar 2024 13:21:50 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=132919
Highlights

  • Infinix GT 20 Pro X6871 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है।
  • इसमें MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर मिल सकता है।
  • यह 5000mAh बैटरी से लैस होकर बाजार मेंं आ सकता है।

इंफीनिक्स अपने GT सीरीज स्मार्टफोन प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को आगे बड़ा सकता है। बताया जा रहा है कि इसके तहत नया Infinix GT 20 Pro मोबाइल पेश होने की उम्मीद है। बता दें कि यह Infinix GT 10 Pro के अपग्रेड के तौर पर बेहतर बदलाव के साथ आ सकता है। फोन के लॉन्च की खबर इसलिए भी आई है क्योंकि यह गीकबेंच पर प्रमुख स्पेसिफिकेशंस के साथ लिस्ट हुआ है। यही नहीं इसे EEC, TUV, और WiFi सर्टिफिकेशन भी मिला है। आइए, आगे सभी लिस्टिंग की डिटेल्स जानते हैं।

Infinix GT 20 Pro गीकबेंच लिस्टिंग

  • माय स्मार्ट प्राइस के अनुसार एक नया Infinix स्मार्टफोन यानी Infinix GT 20 Pro X6871 मॉडल नंबर के साथ गीकबेंच पर स्पॉट हुआ है।
  • गीकबेंच 6 टेस्ट के सिंगल-कोर और मल्टी-कोर राउंड में मोबाइल ने 1005 और 3311 अंक हासिल किए हैं।
  • लिस्टिंग की डिटेल के अनुसार आगामी जीटी सीरीज स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर पर बेस्ड हो सकता है।
  • यह प्रोसेसर 1 + 3 + 4 कोर कॉन्फिग्रेशन वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर होगा। इनमें से प्राइम कोर 3.10GHz फ्रीक्वेंसी पर और तीन परफॉर्मेंस कोर 3.00GHz फ्रीक्वेंसी पर काम करेंगे। इसके साथ इंटीग्रेटेड माली G610 GPU की मौजूदगी का भी पता चला है।
  • स्टोरेज के मामले में बेंचमार्क लिस्टिंग के मुताबिक स्मार्टफोन में 12GB तक रैम मिलेगी।
  • लिस्टिंग से पता चलता है कि आगामी Infinix स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा।

 

Infinix GT 20 Pro अन्य लिस्टिंग

  • Infinix GT 20 Pro स्मार्टफोन को X6871 मॉडल नंबर के साथ ही TUV, EEC और वाईफाई सर्टिफिकेशन डेटाबेस पर देखा गया है।
  • TUV सर्टिफिकेशन के अनुसार Infinix GT 20 Pro में 4900mAh बैटरी यूनिट दी जा सकती है। हालांकि लॉन्च के वक्त इसमें कुल मिलाकर 5000mAh बैटरी मिलने की उम्मीद है।
  • बता दें कि अन्य प्लेटफार्म पर मॉडल नंबर और नाम के अलावा कोई अन्य डिटेल नहीं है। वहीं, इन सभी डेटाबेस पर आने से फोन का लॉन्च जल्द संभव हो सकता है।



Best Competitors

Infinix Zero 30 Rs. 21,599
86%
iQOO Z7 Pro Rs. 23,999
84%
Moto G84 Rs. 20,289
83%
See All Competitors

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/infinix-gt-20-pro-geekbench-tuv-eec-wifi-certification-listings-details/feed/ 0
खबसूरत लुक वाला 5जी फोन Vivo V29e हो गया सस्ता, देखें नई कीमत https://www.91mobiles.com/hindi/vivo-v29e-price-cut-in-india-know-new-price/ https://www.91mobiles.com/hindi/vivo-v29e-price-cut-in-india-know-new-price/#respond Mon, 04 Mar 2024 11:55:58 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=132840
Highlights

  • Vivo V29e अगस्त 2023 में लॉन्च हुआ था। 
  • इस पर कॉस्ट कटिंग और EMI जैसे ऑप्शन मिल रहे हैं।
  • यह मोबाइल 50 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा से लैस है।

स्मार्टफोन कंपनियां अपनी सेल बढ़ाने और ग्राहकों को लुभाने के लिए कोई न कोई कदम उठती रहती हैं। इनमें ज्यादातर डिस्काउंट ऑफर, कॉस्ट कटिंग और EMI जैसे ऑप्शन शामिल होते हैं। वीवो ने भी इसी राह पर चलकर भारत में अपने खूबसूरत फोन Vivo V29e की कीमत 1,000 रुपये घटा दी है। यही नहीं इस पर बैंक ऑफर भी मिल रहा है। यह Vivo की प्रीमियम मिड-रेंज लाइनअप के तहत अगस्त 2023 में लॉन्च हुआ था। इसके लुक, स्पेसिफिकेशंस और बेहद खास फ्रंट कैमरा के चलते इसे काफी खरीदा गया है। चलिए आगे मोबाइल की नई कीमत और फीचर्स को जानते हैं।

Vivo V29e की नई कीमत

  • Vivo V29e स्मार्टफोन भारत में दो स्टोरेज ऑप्शन में सेल के लिए उपलब्ध है।
  • डिवाइस की कीमत में कटौती के बाद 8GB रैम +128GB मॉडल मात्र 25,999 रुपये में मिल रहा है।
  • फोन का 8GB रैम +256GB वैरियंट प्राइस कट के बाद केवल 27,999 रुपये में सेल किया जा रहा है।
  • वीवो एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 2,000 रुपये की अतिरिक्त तत्काल छूट भी दे रहा है। इसके अलावा ग्राहक 6 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई भुगतान विकल्प का भी लाभ उठा सकते हैं।

Vivo V29e price cut news

Vivo V29e प्राइस (बैंक ऑफर)

बैंक ऑफर कीमत 23,999 रुपये
नई कीमत 8GB रैम +128GB स्टोरेज 25,999 रुपये
पुरानी कीमत 8GB रैम +128GB स्टोरेज 26,999 रुपये
बैंक ऑफर कीमत 25,999 रुपये
नई कीमत 8GB रैम +256GB 27,999 रुपये
पुरानी कीमत 8GB रैम +256GB 26,999 रुपये

 

Vivo V29e price cut

Vivo V29e के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: वीवो वी29ई डिवाइस 6.78 इंच कर्व एलोमेड डिस्प्ले के साथ आता है। इस स्क्रीन पर दमदार 120hz रिफ्रेश रेट और 2402 x1080 का एफएचडी प्लस रिजॉल्यूशन मौजूद है। स्मार्टफोन में यूजर्स को बढ़िया डिस्प्ले एक्सपीरियंस के लिए 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है।
  • प्रोसेसर: Vivo V29e 5G मोबाइल क्वालकॉम के बढ़िया स्नैपड्रेगन 695 ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ काम करता है।
  • स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 8GB रैम के साथ 8GB तक रैम 3.0 का सपोर्ट भी है। यानी की आप फोन में 16GB तक रैम का उपयोग कर पाएंगे। जबकि इंटरनल स्टोरेज के लिए 256जीबी सपोर्ट दिया गया है।
  • कैमरा: फोन में 64 मेगापिक्सल का ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन वाला प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस सपोर्ट मिलता है। वहीं, वीवो वी29ई में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस है। बता दें कि फोन के बैक कैमरा में वेडिंग स्टाइल पोट्रेट फोटोग्राफी करने की सुविधा भी है।
  • बैटरी: फोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mAh बैटरी, 44वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।



Best Competitors

Infinix Zero 30 Rs. 21,599
86%
iQOO Z7 Pro Rs. 23,999
84%
Moto G84 Rs. 20,289
83%
See All Competitors

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/vivo-v29e-price-cut-in-india-know-new-price/feed/ 0
Vivo V30 और V30 Pro Price लीक! लॉन्च से पहले ही सामने आया सभी मॉडल्स का रेट https://www.91mobiles.com/hindi/vivo-v30-and-vivo-v30-pro-price-in-india-leaked-ahead-of-7-march-launch/ https://www.91mobiles.com/hindi/vivo-v30-and-vivo-v30-pro-price-in-india-leaked-ahead-of-7-march-launch/#respond Mon, 04 Mar 2024 11:28:16 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=132883 document.addEventListener('DOMContentLoaded', function () { let ezTocContainer = document.getElementById('ez-toc-container'); if (ezTocContainer) { ezTocContainer.parentNode.removeChild(ezTocContainer); } }); वीवो फैंस 7 मार्च का इंतजार कुछ ज्यादा ही बेसब्री से कर रहे हैं। दरअसल इस दिन कंपनी अपनी ‘वी30 सीरीज़’ इंडिया में पेश करने जा रही है जिसके तहत Vivo V30 और Vivo V30 Pro लॉन्च होंगे। वहीं बाजार में आने से पहले ही इन दोनों मोबाइल फोंस की कीमत इंटरनेट पर लीक हो […]]]> वीवो फैंस 7 मार्च का इंतजार कुछ ज्यादा ही बेसब्री से कर रहे हैं। दरअसल इस दिन कंपनी अपनी ‘वी30 सीरीज़’ इंडिया में पेश करने जा रही है जिसके तहत Vivo V30 और Vivo V30 Pro लॉन्च होंगे। वहीं बाजार में आने से पहले ही इन दोनों मोबाइल फोंस की कीमत इंटरनेट पर लीक हो गई है। वीवो वी30 तथा वी30 प्रो के सभी मॉडल्स का Price और MOP सामने आ गया है जिसकी डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

वीवो वी30 सीरीज़ की कीमत (लीक)

Vivo V30 Price

  • 8GB RAM + 128GB Storage = ₹33,999
  • 8GB RAM + 256GB Storage = ₹35,999
  • 12GB RAM + 256GB Storage = ₹37,999

लीक में इस फोन के तीन वेरिएंट सामने आए हैं। इसके मुताबिक वेरिएंट्स का एमओपी क्रमश: 33,999 रुपये, 35,999 रुपये और 37,999 रुपये होगा। लीक की मानें तो वीवो वी30 5जी फोन की सेल 14 मार्च से शुरू हो सकती है।

Vivo V30 Pro Price

  • 8GB RAM + 256GB Storage = ₹41,999
  • 12GB RAM + 256GB Storage = ₹46,999

वीवो वी30 प्रो भारत में दो वेरिएंट्स में लॉन्च हो सकता है। लीक के अनुसार इस फोन के 8जीबी रैम वाले बेस वेरिएंट का प्राइस 41,999 रुपये होगा तथा बड़ा 12जीबी रैम वेरिएंट 46,999 रुपये में लॉन्च हो सकता है।

Vivo V30 Pro स्पेसिफिकेशन्स (ग्लोबल)

  • 6.78″ 120Hz AMOLED Screen
  • MediaTek Dimensity 8200
  • 12GB RAM Extended RAM
  • 50MP Selfie Sensor
  • 50MP+50MP+50MP Rear Camera
  • 80W Fast Charging
  • 5,000mAh Battery
  • परफॉर्मेंस : वीवो वी30 प्रो स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो फनटच ओएस 14 के साथ मिलकर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 3.1गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है।

    फ्रंट कैमरा : वीवो वी30 प्रो का सेल्फी कैमरा इस फोन की बड़ी यूएसपी है। कंपनी ने अपने नए मोबाइल को 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा से लैस कर बाजार में उतारा है। यह ऑटो फोकस ग्रुप फोटो फीचर से लैस है। फोन का सेल्फी कैमरा 5पी लेंस है जो 92° फिल्ड ऑफ व्यू तथा एफ/2.0 अपर्चर सपोर्ट करता है।

    बैक कैमरा : फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें एफ/1.88 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन लेंस मौजूद है जो ओआईएस फीचर से लैस है। इसके साथ ही फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस तथा एफ/1.85 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल पोर्टरेट सेंसर दिया गया है जो पर काम करता है।

    मैमोरी : ग्लोबल मार्केट में यह फोन 12जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है जो 12जीबी एक्सटेंडेड रैम भी सपोर्ट करता है। वचुर्अल रैम और फिजिकल रैम मिलकर Vivo V30 Pro को 24जीबी रैम की ताकत प्रदान करती है। वहीं फोन में 512जीबी इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। फोन LPDDR5X RAM + UFS 2.2 Storage पर चलता है।

    स्क्रीन : वीवो वी30 प्रो स्मार्टफोन 2800 × 1260 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.78 इंच की बड़ी स्क्रीन पर लॉन्च किया गया है। यह डिस्प्ले एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। यह फोन स्क्रीन 2800निट्स ब्राइटनेस और 452पीपीआई सपोर्ट करती है।

    बैटरी : पावर बैकअप के लिए Vivo V30 Pro 5G फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए वीवो 5जी फोन को 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।

    Best Competitors

    Infinix Zero 30 Rs. 21,599
    86%
    iQOO Z7 Pro Rs. 23,999
    84%
    Moto G84 Rs. 20,289
    83%
    See All Competitors ]]>
    https://www.91mobiles.com/hindi/vivo-v30-and-vivo-v30-pro-price-in-india-leaked-ahead-of-7-march-launch/feed/ 0
    iQOO Z9 5G Camera Sample, लॉन्च से पहले ही देखें कैसा होगा यह फोन https://www.91mobiles.com/hindi/50-mp-camera-phone-iqoo-z9-5g-image-chipset-details/ https://www.91mobiles.com/hindi/50-mp-camera-phone-iqoo-z9-5g-image-chipset-details/#respond Mon, 04 Mar 2024 10:50:49 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=132803 document.addEventListener('DOMContentLoaded', function () { let ezTocContainer = document.getElementById('ez-toc-container'); if (ezTocContainer) { ezTocContainer.parentNode.removeChild(ezTocContainer); } }); iQOO Z9 5G फोन 12 मार्च को इंडिया में लॉन्च होने जा रहा है। Mediatek Dimensity 7200 प्रोसेसर और 50MP Camera की ताकत से लैस यह मोबाइल मिड-बजट में लाया जाएगा जो स्टाइलिश लुक और शानदार स्पेसिफिकेशन्स सपोर्ट करेगा। आगे आर्टिकल में आप आईकू ज़ेड9 लॉन्च से पहले ही इसकी कैमरा कैपेबिलिटी तथा अन्य डिटेल्स […]]]> iQOO Z9 5G फोन 12 मार्च को इंडिया में लॉन्च होने जा रहा है। Mediatek Dimensity 7200 प्रोसेसर और 50MP Camera की ताकत से लैस यह मोबाइल मिड-बजट में लाया जाएगा जो स्टाइलिश लुक और शानदार स्पेसिफिकेशन्स सपोर्ट करेगा। आगे आर्टिकल में आप आईकू ज़ेड9 लॉन्च से पहले ही इसकी कैमरा कैपेबिलिटी तथा अन्य डिटेल्स पढ़ सकते हैं।

    iQOO Z9 5G कैमरा

    आईकू ज़ेड9 5जी का कैमरा इस फोन की सबसे बड़ी यूएसपी में से एक होगा। यह मोबाइल 50MP Main Sensor से लैस Dual Rear Camera सपोर्ट करेगा। यह Sony IMX882 सेंसर होगा जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन यानी OIS फीचर के साथ काम करेगा। इस फोन में Portrait, Night तथा Macro मोड के साथ ही 30fps 4k Video Recording सपोर्ट भी मिलेगा। iQOO Z9 5G फोन से क्लिक की गई फोटोज़ आप नीचे देख सकते हैं।

    Night Shots :

    Day Shots :

    iQOO Z9 5G परफॉर्मेंस

    आईकू ज़ेड9 5जी फोन Mediatek Dimensity 7200 चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा। ब्रांड की ओर से ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी गई है कि iQOO Z9 5G 734,924 AnTuTu Score पाने में सफल हुआ है। गौरतलब है कि डाइमेंसिटी 7200 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना ऑक्टाकोर प्रोसेसर है जो 2.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

    iQOO Z9 5G स्क्रीन

    यह आईकू स्मार्टफोन Punch-Hole Display पर लॉन्च किया जाएगा जो AMOLED पैनल पर बनी होगी। कंपनी के अनुसार इस बड़ी स्क्रीन पर 1200Hz Touch Sampling Rate तथा 1800nits Brightness जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे जो फोन यूज़ को आसान और अटरेक्टिव बनाएंगे। बताते चलें कि इस फोन ​की थिकनेस सिर्फ 7.83mm होगी।

    iQOO Z9 5G फोटो

    iQOO Z9 5G इंडिया लॉन्च डिटेल

    आईकू ज़ेड9 5जी फोन 12 मार्च को इंडिया में लॉन्च होगा। ब्रांड की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ही सभी आईकू सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस फोन लॉन्च ईवेंट को लाइव देखा जा सकेगा। iQOO Z9 5G को कंपनी द्वारा ई-कॉमर्स साइट Amazon पर एक्सक्लूसिव उपलब्ध कराया जाएगा तथा इस शॉपिंग साइट पर भी फोन लॉन्च लाइव स्ट्रीम होगा। गौरतलब है कि इंडियन मार्केट में आईकू ज़ेड9 5जी Brushed Green और Graphene Blue कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा।

    Best Competitors

    Infinix Zero 30 Rs. 21,599
    86%
    iQOO Z7 Pro Rs. 23,999
    84%
    Moto G84 Rs. 20,289
    83%
    See All Competitors ]]>
    https://www.91mobiles.com/hindi/50-mp-camera-phone-iqoo-z9-5g-image-chipset-details/feed/ 0
    OnePlus 13 और Ace 3V में मिल सकते हैं सुपर फास्ट नेक्स्ट जेन स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, जानें ये अपडेट https://www.91mobiles.com/hindi/oneplus-13-and-ace-3v-may-launch-with-next-gen-snapdragon-chipset-leaked/ https://www.91mobiles.com/hindi/oneplus-13-and-ace-3v-may-launch-with-next-gen-snapdragon-chipset-leaked/#respond Mon, 04 Mar 2024 09:31:30 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=132801
    Highlights

    • OnePlus Ace 3V नए स्नैपड्रैगन 7 सीरीज चिप से लैस हो सकता है।
    • OnePlus 13 में स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट दिया जा सकता है।
    • नया नंबर 13 OnePlus 12 की तरह दिसंबर में पेश हो सकता है।

    वनप्लस की नंबर और ऐस सीरीज को लेकर नया अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि OnePlus 13 स्मार्टफोन सबसे तेज आगमी स्नैपड्रैगन चिपसेट से लैस हो सकता है। यही नहीं कुछ दिनों में होम मार्केट चीन में एंट्री लेने वाले OnePlus Ace 3V स्मार्टफोन को लेकर भी जानकारी लीक हुई है। बताया गया है कि यह भी स्नैपड्रैगन के नए प्रोसेसर वाला होने की उम्मीद है। आइए, आगे जानते हैं ताजा लीक में क्या कुछ बताया गया है।

    OnePlus 13 और OnePlus Ace 3V की डिटेल (लीक)

    • OnePlus 13 और OnePlus Ace 3V को लेकर यह खबर माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर टिपस्टर स्मार्ट पिकाचु ने शेयर की है।
    • आप नीचे दी गई इमेज में देख सकते हैं कि OnePlus Ace 3V में पहली बार नए स्नैपड्रैगन 7 सीरीज चिप होने की बात बताई गई है।
    • टिपस्टर ने आगे यह भी बताया है कि OnePlus Ace 3V में 1.5K रिजॉल्यूशन डिस्प्ले मिल सकता है। जो आंखों की सुरक्षा प्रदान करेगा।
    • Ace 3V में पावर बैकअप के लिए लंबी 5,500mAh बैटरी दी जा सकती है। डिवाइस को 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल सकता है।
    • OnePlus 13 की बात करें तो टिपस्टर स्मार्ट पिकाचु ने बताया है कि यह आगामी स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट से लैस हो सकता है।
    • उम्मीद है कि नए OnePlus 13 को ब्रांड पिछले साल के OnePlus 12 की तरह दिसंबर में पेश कर सकती है।

    OnePlus 12 के स्पेसिफिकेशंस

    • डिस्प्ले: OnePlus 12 में 6.82-इंच QHD+ 2K OLED LTPO ProXDR डिस्प्ले है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस और सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन लगाया गया है।
    • प्रोसेसर: फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट मिलता है। इसे ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो GPU के साथ जोड़ा गया है।
    • स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में यह फ्लैगशिप फोन 16GB LPDDR5X रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है।
    • बैटरी: OnePlus 12 में 100W SuperVOOC फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 50W AirVOOC वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,400mAh की बैटरी मौजूद है।
    • कैमरा: डिवाइस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। जिसमें OIS के साथ 50MP Sony LYT-808 प्राइमरी कैमरा, 48MP Sony IMX581 अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 3x टेलीफोटो जूम वाला 64MP OV64B पेरिस्कोप लेंस मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP Sony IMX615 फ्रंट कैमरा मौजूद है।
    • ओएस: OnePlus 12 मोबाइल लेटेस्ट एंड्रॉइड 14 आधारित ऑक्सीजनओएस पर काम करता है।



    Best Competitors

    Infinix Zero 30 Rs. 21,599
    86%
    iQOO Z7 Pro Rs. 23,999
    84%
    Moto G84 Rs. 20,289
    83%
    See All Competitors

    ]]>
    https://www.91mobiles.com/hindi/oneplus-13-and-ace-3v-may-launch-with-next-gen-snapdragon-chipset-leaked/feed/ 0
    सस्ते Realme 12 5G फोन में आईफोन वाली खूबी देगी कंपनी, डायनामिक बटन हुआ टीज https://www.91mobiles.com/hindi/realme-12-5g-dynamic-button-teaser-specifications-details/ https://www.91mobiles.com/hindi/realme-12-5g-dynamic-button-teaser-specifications-details/#respond Mon, 04 Mar 2024 08:11:03 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=132786
    Highlights

    • Realme 12 5G में डायनामिक बटन होने की पुष्टि हुई है।
    • यह फोन पर कुछ फीचर्स को एक्टिवेट करने में मदद करेगा।
    • यह Apple के iPhone एक्शन बटन की तरह माना जा रहा है।

    रियलमी भारतीय बाजार में अपने दो नए 5G स्मार्टफोन 6 मार्च को लॉन्च करने वाला है। इन्हें 12 सीरीज में Realme 12 और Realme 12+ नाम से पेश किया जाएगा। ब्रांड द्वारा सामने आए नए टीजर में सामान्य मॉडल रियलमी 12 में डायनामिक बटन होने की पुष्टि हुई है। यह इसलिए भी खास है क्योंकि इसकी तुलना आईफोन 15 सीरीज में मिलने वाले एक्शन बटन से की जा रही है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि फोन में इसकी मदद से क्या नयापन मिलेगा।

    Realme 12 5G डायनेमिक बटन

    • रियलमी इस नए फीचर को स्मार्टफोन में डायनामिक बटन के रूप में पेश कर रहा है। यह मोबाइल के कार्नर पर वॉल्यूम बटन के नीचे स्थित है।
    • टीजर इमेज से पता चलता है कि डायनामिक बटन फोन पर कुछ फीचर्स को एक्टिवेट करने में मदद करेगा। जिसमें साइलेंट मोड, फ्लाइट मोड, कैमरा, फ्लैशलाइट, डू-नॉट-डिस्टर्ब जैसी कई सुविधाएं शामिल हो सकती हैं।
    • डायनामिक बटन वास्तव में कैसे काम करेगा इसकी जानकारी अभी तक नहीं दी गई है, लेकिन अगर यह iPhone के एक्शन बटन की तरह है तो आप इसे किसी एक एक्शन के लिए कस्टमाइज कर पाएंगे।
    • बता दें कि यह नया डायनामिक बटन फिलहाल केवल Realme 12 5G में मिलने की उम्मीद है।
    • स्मार्टफोन को फ्लैट कार्नर के साथ लाइट पर्पल कलर और गोलाकार कैमरा मॉड्यूल में देखा गया है।

    Realme 12 5G Dynamic Button

    Realme 12+ 5G के स्पेसिफिकेशंस

    Realme 12+ 5G पहले ही मलेशिया और इंडोनेशिया में एंट्री कर चुका है उम्मीद है की यह समान स्पेसिफिकेशंस के साथ इंडिया में आ सकता है। इसलिए आगे आप इसकी डिटेल देख सकते हैं।

    • डिस्प्ले: Realme 12+ 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.7-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है।
    • प्रोसेसर: स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट की पेशकश की गई है। इसमें ग्राफिक्स के लिए ARM माली-G68 MC4 जीपीयू लगाया गया है।
    • स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में फोन को 8GB रैम + 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है।
    • बैटरी: Realme 12+ 5G में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
    • कैमरा: Realme 12+ 5G में ट्रिपल रियर कैमरा है। जिसमें Sony LYT-600 सेंसर, OIS, LED फ्लैश के साथ 50MP का प्राइमरी, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा लेंस है। वहीं, सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
    • सॉफ्टवेयर: Realme 12+ स्मार्टफोन Realme UI 5 के साथ Android 14 पर काम करता है।



    Best Competitors

    Infinix Zero 30 Rs. 21,599
    86%
    iQOO Z7 Pro Rs. 23,999
    84%
    Moto G84 Rs. 20,289
    83%
    See All Competitors

    ]]>
    https://www.91mobiles.com/hindi/realme-12-5g-dynamic-button-teaser-specifications-details/feed/ 0
    सबसे सस्ता flip phone, जानें कीमत और कहां से खरीदें https://www.91mobiles.com/hindi/sabse-sasta-flip-phone/ https://www.91mobiles.com/hindi/sabse-sasta-flip-phone/#respond Mon, 04 Mar 2024 06:59:46 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=132752 यदि आप लेटेस्ट फ्लिप फोन (flip phone) खरीदना चाहते हैं, तो फिर इस समय भारतीय बाजार में मोटोरोला रेजर 40 5जी (Motorola razr 40 5G) सबसे सस्ता फ्लिप फोन है। इसकी कीमत टेक्नो के TECNO Phantom V Flip 5G (54,999 रुपये) से फिलहाल कम है। Motorola razr 40 5G में आपको 6.9-इंच FHD+ pOLED प्राइमरी डिस्प्ले, 8GB रैम, 256GB स्टोरेज, 1.5-इंच pOLED कवर डिस्प्ले और 64MP OIS प्राइमरी कैमरा और 32MP फ्रंट कैमरा मिलता है। आइए जान लेते हैं, इस सस्ते फ्लिप फोन की खूबियां…

    Motorola razr 40 5G की कीमत

    sabse sasta flip phone

    सबसे सस्ता फ्लिप फोन Motorola razr 40 की कीमत अमेजन पर इस समय 43,999 रुपये है। हालांकि यह डील सीमित समय के लिए है। जानते हैं अलग-अलग फ्लेटफॉर्म पर इसकी कीमत क्या है?

    ई-कॉर्मस  प्लेटफॉर्म कीमत
    अमेजन 43,999 रुपये (8GB+256GB)
    फ्लिपकार्ट 68,501 रुपये (8GB+256GB)

    Motorola razr 40 5G कहां से खरीदें

    Motorola razr 40 5G फोन को आप प्रमुख ई-कॉमर्स साइट Amazon, flipkart के खरीद सकते हैं। अमेजन पर अभी 56 प्रतिशत की छूट के साथ यह फोन 43,999 रुपये में उपलब्ध है। इसके साथ बैंक ऑफर्स भी मौजूद हैं।

    Motorola Razr 40 स्पेसिफिकेशंस

    डिस्प्ले: Motorola Razr 40 में 6.9-इंच FHD+ 10-बिट एलटीपीओ pOLED प्राइमरी डिस्प्ले है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट, 22:9 आस्पेक्ट रेशियो, 1400 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आता है।
    कवर डिस्प्ले: Motorola Razr 40 फ्लिप फोन में 1.5-इंच OLED कवर डिस्प्ले है, जो 1000 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है।
    प्रोसेसर: मोटोरोला रेजर 40 फ्लिप फोन में कंपने ने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर दिया है, जो एड्रिनो जीपीयू से लैस है।
    रैम और स्टोरेज: इस फ्लिप फोन को सिंगल वैरियंट 8GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।
    ओएस: यह फ्लिप फोन MyUX स्किन पर आधारित एंड्रॉयड 13 ओएस पर रन करता है।
    कैमरा: मोटो रेजर 40 फ्लिप फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा OIS और लेजर ऑटोफोक्स से लैस है। इसके अलावा, इसमें 13MP अल्ट्रावाइड लेंस 120-डिग्री एफओवी के साथ आता है। वहीं, फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा भी दिया गया है।
    बैटरी: मोटो के इस सस्ते फ्लिप फोन में 4,200mAh की बैटरी और 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। इसके साथ फोन 5W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
    अन्य फीचर: फोन में ड्यूल स्टीरीयो स्पीकर, कोर्निंग गोरिल्ली ग्लास विक्टस, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर और आईपी52 रेटिंग है।

    सवाल-जवाब

    सबसे सस्ता flip phone कौन-सा है?

    इस समय भारतीय बाजार में लेटेस्ट फ्लिप फोन की बात करें, तो डील प्राइस के हिसाब से Motorola Razr 40 सबसे सस्ता फोन है, लेकिन लॉन्च प्राइस के लिहाज से देखें तो TECNO Phantom V Flip 5G को सबसे कम 54,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।

    Motorola Razr 40 की कीमत क्या है?

    इस समय Motorola Razr 40 की कीमत अमेजन पर 43,999 रुपये है।

    Motorola Razr 40 में कौन-सा प्रोसेसर दिया गया है?

    कंपनी ने मोटोरोला रेजर 40 फ्लिप में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर दिया गया है।

    ]]>
    https://www.91mobiles.com/hindi/sabse-sasta-flip-phone/feed/ 0
    Nothing Phone (2a) इंडिया लॉन्च यहां देखें लाइव, जानें ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाले सबसे सस्ते फोन की डिटेल्स https://www.91mobiles.com/hindi/nothing-phone-2a-launch-in-india-live/ https://www.91mobiles.com/hindi/nothing-phone-2a-launch-in-india-live/#respond Mon, 04 Mar 2024 06:46:38 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=132738 document.addEventListener('DOMContentLoaded', function () { let ezTocContainer = document.getElementById('ez-toc-container'); if (ezTocContainer) { ezTocContainer.parentNode.removeChild(ezTocContainer); } }); Nothing Phone (2a) लंबे इंतजार के बाद इंडिया में एंट्री लेने जा रहा है। 5 मार्च की शाम यह मोबाइल भारतीय बाजार में उतार दिया जाएगा। यह ब्रांड का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा जो ट्रांसपेरेंट लुक और ग्लिफ़ लाइटिंग जैसे फीचर्स सपोर्ट करेगा। इस फोन की लॉन्च डिटेल सहित अनुमानित प्राइस व स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स […]]]> Nothing Phone (2a) लंबे इंतजार के बाद इंडिया में एंट्री लेने जा रहा है। 5 मार्च की शाम यह मोबाइल भारतीय बाजार में उतार दिया जाएगा। यह ब्रांड का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा जो ट्रांसपेरेंट लुक और ग्लिफ़ लाइटिंग जैसे फीचर्स सपोर्ट करेगा। इस फोन की लॉन्च डिटेल सहित अनुमानित प्राइस व स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

    Nothing Phone (2a) इंडिया लॉन्च

    नथिंग फोन (2ए) 5 मार्च को इंडिया में लॉन्च हो रहा है। यह एक ग्लोबल लॉन्च होगा जिसके मंच से नया मोबाइल भारतीय बाजार में भी उतारा जाएगा। इंडियन समय के अनुसार फोन का लॉन्च ईवेंट 5 मार्च की शाम 5 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। कंपनी Nothing Phone (2a) इंडिया लॉन्च को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट सहित, यूट्यूब चैनल तथा सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव दिखाएगी। नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करके आप नथिंग फोन (2ए) लॉन्च ईवेंट लाइव देख सकते हैं।

    Flipkart
    Youtube
    Twitter
    Nothing Website

    Nothing Phone (2a) प्राइस (लीक)

    नथिंग फोन (2ए) प्राइस इन इंडिया 5 मार्च की शाम को अनाउंस हो जाएगा। हमारा अनुमान है कि इस मोबाइल का बेस वेरिएंट 22,999 रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है। वहीं Nothing Phone (2a) 12GB RAM वेरिएंट का रेट 25,000 रुपये के करीब देखने को मिल सकता है।

    Nothing Phone (2a) परफॉर्मेंस

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्वीटर) के जरिये कंपनी ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन में दिए जाने वाले मोबाइल चिपसेट का खुलासा किया है। ब्रांड की ओर से ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी गई है कि Nothing Phone (2a) में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रो चिपसेट दिया जाएगा। बता दें कि यह 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना ऑक्टाकोर प्रोसेसर है जो 2.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। यह चिपसेट 741,999 AnTuTu Score प्राप्त कर चुका है।

    मोबाइल में दिए जाने वाले चिपसेट के साथ ही कंपनी की ओर से यह भी बता दिया गया है कि नथिंग फोन (2ए) 8GB RAM Booster तकनीक से लैस होगा। वहीं इस स्मार्टफोन में 12GB RAM दी जाएगी। यहां फिजिकल रैम और वचुर्अल रैम दोनों मिलकर Nothing Phone (2a) को 16GB RAM (12+8) की ताकत प्रदान करेगी। वहीं दूसरी ओर इस बात की भी पूरी उम्मीद है कि कंपनी अपने अप​कमिंग स्मार्टफोन को एक से अधिक वेरिएंट्स में लॉन्च कर सकती है।

    Nothing Phone (2a) स्पेसिफिकेशन (लीक)

    • 6.7″ FHD+ 120Hz AMOLED
    • 12GB RAM + 256GB Storage
    • 32MP Selfie Camera
    • 50MP+50MP Rear Camera

    स्क्रीन : सामने आए लीक्स की बात करें तो नथिंग फोन (2ए) को 6.7 इंच की बड़ी स्क्रीन पर लॉन्च किया जा सकता है। फुलएचडी+ पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली यह डिस्प्ले एमोलेड पैनल पर बनी हो सकती है जिसके साथ 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश का सपोर्ट दिया जा सकता है।

    रैम + स्टोरेज : लीक की मानें तो यह स्मार्टफोन दो मैमोर वेरिएंट्स में लॉन्च होगा। इसके बेस वेरिएंट में 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दी जा सकती है वहीं बड़ा वेरिएंट 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज के साथ मार्केट में एंट्री ले सकता है।

    सेल्फी कैमरा : रील्स बनाने, सेल्फी खींचने तथा वीडियो कॉलिंग के लिए Nothing Phone (2a) को 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। इसमें एडवांस एआई फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं।

    बैक कैमरा : फोटोग्राफी के लिए नए नथिंग फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। लीक के अनुसार इस मोबाइल के बैक पैनल पर दिए जाने वाले दोनों सेंसर 50 मेगापिक्सल के हो सकता है।

    Best Competitors

    Infinix Zero 30 Rs. 21,599
    86%
    iQOO Z7 Pro Rs. 23,999
    84%
    Moto G84 Rs. 20,289
    83%
    See All Competitors ]]>
    https://www.91mobiles.com/hindi/nothing-phone-2a-launch-in-india-live/feed/ 0
    6000mAh बैटरी वाला पावरफुल Samsung Galaxy F15 5G हुआ लॉन्च, कीमत 12 हजार से भी कम https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-f15-5g-with-6000mah-battery-launch-in-india-price-specifications/ https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-f15-5g-with-6000mah-battery-launch-in-india-price-specifications/#respond Mon, 04 Mar 2024 06:36:19 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=132739
    Highlights

    • Samsung Galaxy F15 5G भारत में पेश हो गया है।
    • इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्लस चिपसेट है।
    • यह 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है।

    सैमसंग ने अपने 5G स्मार्टफोन प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को आगे बढ़ते हुए F-सीरीज का नया मोबाइल पेश किया है। इसे Samsung Galaxy F15 5G नाम से भारतीय बाजार में एंट्री मिली है। डिवाइस में यूजर्स को दो दिन के बैकअप वाली 6000mAh बैटरी, सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्लस चिपसेट जैसी कई खूबियां मिल रही हैं। आइए, आगे आपको फोन से जुड़ी पूरी डिटेल आगे विस्तार से देते हैं।

    Samsung Galaxy F15 5G की कीमत और उपलब्धता

    • भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में Samsung Galaxy F15 5G स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वैरियंट में उतारा गया है।
    • मोबाइल के 4GB रैम+128GB ऑप्शन की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है।
    • Samsung Galaxy F15 5G का बड़ा मॉडल 6GB रैम+128GB स्टोरेज 14,499 रुपये का है।
    • कंपनी की ओर से Samsung Galaxy F15 5G पर 1,000 रुपये का एचडीएफसी बैंक ऑफर दिया जा रहा है।
    • बैंक ऑफर के बाद फोन का 4GB मॉडल 11,999 रुपये तथा 6GB मॉडल 13,499 रुपये में बिकेगा।
    • यह डिवाइस शाम 7 बजे अर्ली सेल में फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। जबकि ओपन सेल फ्लिपकार्ट, कंपनी की वेबसाइट सहित अन्य रिटेल आउटलेट्स पर शुरू की जाएगी।
    • कलर ऑप्शन की बात करें तो मोबाइल ऐश ब्लैक, जैजी ग्रीन और ग्रूवी वायलेट जैसे तीन कलर में आता है।

    Samsung Galaxy F15 5G के स्पेसिफिकेशंस

    • 6.5 Super AMOLED डिस्प्ले
    • 90Hz तक रिफ्रेश रेट
    • Dimensity 6100+ चिपसेट
    • 50MP ट्रिपल रियर कैमरा
    • 6,000mAh बैटरी
    • 4 साल के अपग्रेड

    डिस्प्ले: Samsung Galaxy F15 5G में 6.5 इंच का Full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल वाली स्क्रीन है। जिसे सैमसंग इनफिनिटी ‘यू’ नाम से लाया है। इस स्क्रीन पर हाई पिक्सल रिजॉल्यूशन और 90Hz तक रिफ्रेश रेट मिलेगा।

    प्रोसेसर: सैमसंग ने अपने इस Galaxy F15 5G मोबाइल में इंडस्ट्री का नया और दमदार MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट लगाया है। आपको इस प्रोसेसर की खासियत बता दें कि यह ऑक्टाकोर प्रोसेसर 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर काम करता है। इसमें यूजर्स को 2.2GHz तक की हाई क्लॉक स्पीड वाला परफॉरमेंस मिलता है।

    कैमरा: सैमसंग गैलेक्सी एफ15 5जी फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी लवर्स के लिए इसमें शानदार 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ डिवाइस में5MP अल्ट्रावाइड और 2MP मैक्रो कैमरा लेंस लगा हुआ है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस मिलता है।

    बैटरी: सैमसंग गैलेक्सी एफ15 5जी फोन की एक बड़ी खूबी इसकी बैटरी है क्योंकि इसमें ग्राहकों को बड़ी 6,000mAh बैटरी दी जा रही है। ब्रांड का दावा है कि यह आपको 2 दिन का लंबा बैकअप प्रदान करेगी। जबकि इसे चार्ज करने के लिए 25वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

    ऑपरेटिंग सिस्टम: Samsung Galaxy F15 5G फोन कौन से एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें यूजर्स को 4 साल के अपग्रेड भी दिए जाएंगे। यही नहीं कंपनी 5 साल के सुरक्षा अपडेट भी प्रदान करेगी।

    अन्य फीचर्स: मोबाइल में डुअल सिम 5जी, वाईफाई ब्लूटूथ, फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे कई ऑप्शन की पेशकश की जा रही है।



    Best Competitors

    Infinix Zero 30 Rs. 21,599
    86%
    iQOO Z7 Pro Rs. 23,999
    84%
    Moto G84 Rs. 20,289
    83%
    See All Competitors

    ]]>
    https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-f15-5g-with-6000mah-battery-launch-in-india-price-specifications/feed/ 0